Online Driving Licence kaise banaye | ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनाये -Application
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये ऑनलाइन? ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की जानकारी | Apply Online for driving license
अधिकतर लोग ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के लिए किसी एजेंट की मदद लेते है, परंतु इसे ऑनलाइन अप्लाई करके भी बनवाया जा सकता है. अगर आपके पास सभी जरूरी कागज उलब्ध हो तो आप लाइसेन्स खुद ही बनवा सकते है, वो भी बिना किसी एजेंट की मदद के, और बिना किसी को अतिरिक्त पैसे दिये.
ड्राइविंग लाइसेन्स प्राप्त करने के लिए सभी दस्तावेजों की कॉपी तथा ओरिजनल दोनों ही होना आवश्यक है. आवेदन करने वाले को फाइनल लाइसेन्स प्राप्त करने के लिए पहले लर्निंग लाइसेन्स अप्लाई करना होता है, तथा उसे लर्निंग टेस्ट क्लियर भी करना होता है. अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
लर्निंग लाइसेंस या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की प्रक्रिया है | Procedure of application for Learning/Driving License online:
Step-1. इसके लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in खोलकर 'Online Services' ऑप्शन क्लिक करना है।
इसमें 'Driving License Related Services' क्लिक करने पर अलग पेज खुलेगा। इसमें राज्य का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद खुलने वाले पेज पर 'Apply Online' का ऑप्शन दिखेगा।
Driving License online apply |
'अप्लाई ऑनलाइन' पर क्लिक करने के बाद आपके पास बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे जैसा की निचे बताया गया है:
1) New Learners license ...लर्निंग लाइसेंस के लिए
2) New Driving license ...फाइनल लाइसेंस के लिए
3) Services on Driving license ...रिन्यूअल/डुप्लीकेट/पता में परिवर्तन/अन्य के लिए
Saarthi-DL |
Step-2. आप अगर फर्स्ट टाइम अप्लाई कर रहे है तो पहले आपको लर्निंग लाइसेंस की जरुरत है जिसके लिए 'New Learners license' पे क्लिक करना होगा, उसके बाद फिर स्टेट और 'Transaction' में 'ISSUE NEW LEARNERS LICENSE' चुने और Continue पे क्लिक करें. अगले पेज में 'क्या आप राजदूत/शरणार्थी/पूर्व-सैनिक/विकलांग हैं?' का ऑप्शन होगा जिसमे आपको उपयुक्त विकल्प सेलेक्ट करना है, अगर आपके केस में इसमें से कुछ भी लागू नहीं होता है तो इसे छोड़ दे और निचे 'Submit' पे क्लिक कर ले
मांगी गई जानकारी देने के बाद 'Submit' कर ले.
[Note: जिसमे red colour में * लगा हुआ है उसकी जानकारी देना अनिवार्य है यानि की आपको भरना ही है नहीं तो फॉर्म सबमिट नहीं होगा.]
Step-4. अगले पेजों में एड्रेस प्रूफ, फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करे. इसके साथ ही 'Test Slot Booking' लर्निंग टेस्ट देने के लिए और 'Payment of fee' भी कर लें. सारी डिटेल्स और डाक्यूमेंट्स देने के बाद फाइनल सबमिशन करे और आपका फॉर्म संबंधित ऑफिस में चला जायेगा.
Step-4. अगले पेजों में एड्रेस प्रूफ, फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करे. इसके साथ ही 'Test Slot Booking' लर्निंग टेस्ट देने के लिए और 'Payment of fee' भी कर लें. सारी डिटेल्स और डाक्यूमेंट्स देने के बाद फाइनल सबमिशन करे और आपका फॉर्म संबंधित ऑफिस में चला जायेगा.
इसको भरने के बाद आवेदन आईडी जेनरेट होगा। इसको डाउनलोड कर जिला परिवहन कार्यालय (Rto office) में लर्निंग लाइसेंस बनाने वाले काउंटर पर जाना है। यहां अधिकारी फॉर्म का सत्यापन करेंगे। उम्र के साक्ष्य के तौर पर मूल प्रमाणपत्र दिखाना होगा। यदि ऑनलाइन शुल्क जमा कर दिया है, तो बायोमैट्रिक हस्ताक्षर और फोटो खींचवाने की अनुमति मिलेगी। नहीं तो ऑफलाइन शुल्क भरना होगा। इसके बाद बायोमैट्रिक हस्ताक्षर और फोटो खींचवाने की अनुमति मिलेगी। इसके साथ ही लर्निंग लाइसेंस मिल जाएगा।
लर्निंग लाइसेंस मिल जाने पर (1 महीने के बाद) 'लर्निंग टेस्ट' देना होता है.. टेस्ट देने के 30 दीन के अंदर आपको driving licence आपके एड्रेस पे मिल जाता है.
लर्निंग लाइसेन्स फ़ाइनल ड्राइविंग लाइसेन्स नहीं होता है, लर्निंग लाइसेन्स रखने वाले व्यक्तियों को अपनी गाड़ी के आगे और पीछे बड़े अक्षरो मे L लिखवाना होता है. यह लाइसेन्स केवल 6 महीने के लिए होता है. इन 6 महीनो के अंदर आपको फ़ाइनल ड्राइविंग लाइसेन्स प्राप्त करना होता है और अगर ऐसा नही होता है, तो आपको 30 रूपये देकर आपना लर्निंग लाइसेन्स रीन्यू करना होता है.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी कागजात | Required Documents For Application of Driving license :
1- रेसिडेंट प्रूफ जैसे – वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली या टेलीफोन का बिल, हाउस टैक्स की रसीद, राशन कार्ड, तहसील या डीएम ऑफिस से जारी किया निवास प्रमाण पत्र आदि
2- एज प्रूफ जैसे – बर्थ सर्टिफिकेट, हाईस्कूल/10वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट, पैन कार्ड या मजिस्ट्रेट के सामने डेट ऑफ बर्थ का एफिडेविट
3- आईडी प्रूफ जैसे – पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि
4- पासपोर्ट साइज कलर फोटो और सिग्नेचर
5- ब्लड ग्रुप सर्टिफिकेट
6- फिजिकल फिटनेस का सेल्फ डिक्लरेशन
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्रता | Eligiblity for Driving license :
Type of Permanent Driving License Eligibility Criteria (मापदंड)
Motorcycles बिना gear वाले -आवेदक की आयु कम से कम 16 साल होनी चाहिए और parent या guardians की सहमति होना आवश्यक है.
Motorcycles gear के साथ -इसमें आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए
Commercial Heavy Vehicles and Transport Vehicles -यहाँ आवेदक कम से कम 8th standard पास होना चाहिए और आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए (कुछ राज्यों में minimum age limit 20 साल की होती है)
General Requirement -आवेदक को traffic rules and regulations के बारे में जानकारी होना चाहिए.
स्थायी लाइसेन्स के लिए कैसे अप्लाई करे | How to apply for Final DL :
लर्निंग लाइसेन्स प्राप्त करने के 1 महीने के बाद 'स्थायी ड्राइविंग लाइसेन्स' के लिए आवेदन दे सकते है. इसके लिए आपको फॉर्म 4 के लिए अप्लाई करना होता है, तथा साथ मे फॉर्म 1 और 2 तथा लर्निंग लाइसेन्स भी देना होता है जैसा की पहले बताया जा चूका है. यह फॉर्म 300 रूपय फीस के साथ भरना होता है. आपको हर अतिरिक्त वाहन के वर्ग -जोकि 3 पहिया, 4 पहिया, LMV, HMV आदि है- के लिए अतिरिक्त 300 रूपये देने होते है.
ड्राइविंग टेस्ट के पहले कुछ ध्यान रखने योग्य बातें | Important points for learning test :
-आपके पास खुद का वाहन होना चाहिए, टेस्ट के लिए RTO कोई वाहन नही देता.
-आपको फॉर्म के ऊपर आपके वाहन का पंजीकरण नंबर तथा गाड़ी का मॉडेल नंबर लिखना होता है.
-अधिकारी आपसे रोड साइड तथा सुरक्षा के प्रश्न पूछ सकता है. इसके लिए तैयार रहना चाहिए.
-आपने जिस टाइप के वाहन को आवेदन करते समय चुना है, आपके पास वह वाहन होना चाहिए.
-आपको फॉर्म के ऊपर आपके वाहन का पंजीकरण नंबर तथा गाड़ी का मॉडेल नंबर लिखना होता है.
-अधिकारी आपसे रोड साइड तथा सुरक्षा के प्रश्न पूछ सकता है. इसके लिए तैयार रहना चाहिए.
-आपने जिस टाइप के वाहन को आवेदन करते समय चुना है, आपके पास वह वाहन होना चाहिए.
ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर | Lost of Driving License :
सभी वाहन चालकों को वाहन चलते समय ड्राइविंग लाइसेंस अपने पास रखनी होती है. बिना इस दस्तावेज के किसी को वाहन चलाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो जाये तो डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाना बहुत जरुरी है.
इसके लिए निम्न प्रक्रिया अपनाये –
1. जहाँ आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस खो दिया है उस क्षेत्र के पुलिस स्टेशन पर जाएँ, यहाँ एक शिकायत दर्ज करायें और सुनिश्चित कर अपने रिपोर्ट (FIR) की कॉपी प्राप्त कर लें.
2. स्टाम्प पेपर पर एक हलफनामा (Affidavit) प्राप्त करने के लिए नोटरी कर्यालय में जाए, वहाँ जाकर एक शपथ पत्र बनवाये जो एक प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करेगा कि आपने सम्बंधित अधिकारी (कार्यकारी मजिस्ट्रेट / नोटरी पब्लिक / प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट) से शपथ ली थी कि आपका लाइसेंस खो गया है.
प्रश्न: बिहार में जारी ड्राइविंग लाइसेंस क्या पूरे भारत में मान्य है?उत्तर: हाँ, बिहार में जारी ड्राइविंग लाइसेंस पूरे भारत में मान्य है.
प्रश्न: बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक कैसे करें ?उत्तर: आप अपनी लाइसेंस का स्टेटस parivahan.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
संबंधित जानकारियाँ-
अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस Article को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।
Online Driving Licence kaise banaye | ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनाये -Application
Reviewed by AwarenessBOX
on
16:32
Rating:
Kitne Dino me milta hai Driving licnse?
ReplyDeleteaverage 2.5 month
Delete30 din
DeleteFinal license online milta hai ya nahi?
ReplyDeleteLPC online kaise kare?
ReplyDeleteread here https://www.awarenessbox.in/2018/08/lpc-apply-Bihar-status-online.html
DeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteWelcome csc driving licence
DeleteThis is very educational content and written well for a change. It's nice to see that some people still understand how to write a quality post.! autotheorie in 1 dag
ReplyDeleteThanks Ella lily
DeleteMai apply kiya tha lekin abhitak nahi bana have, kya kare
ReplyDeleteWebsite pe status check kariye, application id ka use karke.
DeleteBerth certificate nahi rehne par marksheet se ho jayega sir
ReplyDeleteHa ho jayega, age proof ke liye 10th marksheet ya certificate, pan card accept kiya jata hai.
DeleteNarinderkundal8088@gmail.com
DeleteBihar se issue DL dusre state me valid hota hai?
ReplyDeleteHa, all India me valid hoga.
DeleteSirf address change karne k liye, kya procedure hoga? And after update of address online, kya humein RTO office bhi jaana padega, ya apne aap ghar pe DL aa jaega? Plus address update hokar kitne dino main aa jaega?
ReplyDeleteAddress update krne k liye kya procedure hoga? Plus kutne time main update hokar aa jaega? And online address update krne k baad kya humein RTO office bhi jaana padega?
ReplyDeleteRTO office nahi jaana padega, post se new address pe milega, 10-15 dino me
DeleteNice information ji
ReplyDeleteबहुत बढ़िया जबकारी दी है आप ने में इसे बहुत टाइम से सर्च कर रहा था https://www.gkhindiwale.com/2020/04/ram-rom-cd-dvd-full-form-in-hindi.html?m=1
ReplyDeletedhanywad
DeleteGood information sir
ReplyDeleteThank you
DeleteKheti Kare Thanks for the information
ReplyDeleteYou should avoid this option if you do not have a copy. Even if you do have one, there is no guarantee that it would match with the original. Therefore, it is better to get an Asian fake ID card or fake driver's licence from a reliable supplier.VICTORIA FAKE DRIVER LICENCE
ReplyDeleteRto
ReplyDeleteRONAK Mathakiya
ReplyDeleteAbhishek
ReplyDelete