कृषि अनुदान/सब्सिडी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की जानकारी | Diesel anudan online apply Bihar
डीजल, कृषि यन्त्र आदि में अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है? | सब्सिडी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की जानकारी - Online Subsidy/Anudan application
बिहार कृषि विभाग अब किसानों द्वारा कृषि कार्य हेतु डीजल, बीज, हरी खाद, कृषि यन्त्र पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। यहाँ किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान पंजीकरण संख्या की जरूरत होती है जिसको रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त किया जाता है।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसान को एक 'Registration Id' मिलती है जिसका उपयोग करके किसान विभिन्न अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है :
1. डीजल अनुदान आवेदन
2. मिट्टी जाँच आवेदन
3. हरी खाद अनुदान आवेदन
4. कृषि यन्त्र अनुदान
5. बीज अनुदान
डीजल अनुदान/सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें | Online Application for Diesel Subsidy 2018 in Bihar
Step 1: आवेदक को बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाना है।
Step 2: आपको होम पेज पर "अनुदान के लिए आवेदन" पे क्लिक करके निचे वाले विकल्प 'आवेदन करें' पर क्लिक करना होगा।
Step 3: इसके बाद, आपको अनुदान का प्रकार को चुनना है और 'Registration Id' भरकर सबमिट करना है.
Step 4: आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण दर्ज करें और निर्धारित दस्तावेजों को संलग्न करें, जैसे डीजल का रशीद, बैंक डिटेल्स आदि।
Step 5: विधिवत भरे हुए आवेदन का फाइनल सबमिशन करे, इसके बाद application id नोट कर ले।
संबंधित कृषि समन्यवक के सत्यापन के बाद आपके बैंक अकाउंट में अनुदान की राशी भेज दी जाती है।
नोट:
1. डीजल रशीद को jpeg फॉर्मेट में स्कैन कर तथा 100 kb तक में रखे.
2. बटाईदार या स्वयं+बटाईदार होने की स्थिति में सत्यापन दस्तावेज को jpeg फॉर्मेट में स्कैन कर तथा साइज 100 kb तक में रखे लें.
सत्यापन दस्तावेज यहाँ से डाउनलोड करें
संबंधित जानकारियाँ-
LPC (भूमि स्वामित्व सर्टिफिकेट) कैसे अप्लाई करें | Bihar lpc apply and status online
Register Online FIR in Bihar | कैसे ऑनलाइन POLICE COMPLAINT करे बिहार में
Bihar Bhu Naksha Online | अपने जमीन का नक्शा निकाले मिनटो में
जमीन का लगान/मालगुजारी ऑनलाइन कैसे पे करें | Learn Pay Online Lagan in Bihar
पैक्स मेम्बर (सदस्य) ऑनलाइन ऐसे बनें | Pacs Member Online
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये ऑनलाइन-Application | Online Driving Licence
अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस Article को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।
कृषि अनुदान/सब्सिडी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की जानकारी | Diesel anudan online apply Bihar
Reviewed by AwarenessBOX
on
16:59
Rating:

डीजल और हरी खाद पे कितना सब्सिडी मिलता है?
ReplyDeleteडीजल पर 50 रुपये प्रति लीटर के दर से 500 रुपये प्रति एकड़ अनुदान मिलता है जबकि तेलहन, दलहन और सब्जियां के लिए 3 बार सिंचाई की आवश्यकता होती है इसीलिए 1500 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान मिलता है
ReplyDeleteहरी खाद अनुदान कितना मिलता हैं
ReplyDeleteलागत मूल्य का 80 % अनुदान
Deletebataidar ke liye sukhad ka form online kaise kare or isme kin kin chijo ki jarurat hota hai
ReplyDeleteसुखाड के लिए फसल बीमा से लाभ ली जा सकती है, पूरी जानकारी के लिए पढ़े - ऑनलाइन फसल बीमा
Delete