फसल बीमा (फसल सहायता योजना) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म की पुरी जानकारी 2022

बिहार फसल सहायता योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे | फसल बीमा सहायता योजना 2018-19 क्या है | फसल सहायता योजना के लिए जरूरी दस्तावेज



योजना का नाम           बिहार राज्य फसल सहायता योजना
राज्य                        बिहार
शुरू हुई                     20 जून 2018
आधिकारिक वेबसाइट   http://cooperative.bih.nic.in/




bihar-rajya-fasal-sahayta-yojna-online-application


बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लाभ


बिहार राज्य मे इस योजना के पहले से ही फसल बीमा योजनाए चल रही है। अब उन सब योजनाओ की जगह पर ही इस नई योजना की शुरूआत हुई है। जो योजना इससे पूर्व जोकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना थी, उसमे केंद्र सरकार को 49%, राज्य सरकार को भी 40% और किसानो 2% प्रीमियम राशि का भुगतान किया जाता था। और जिसके तहत की कुछ ही ऋणी किसानो को उन योजनाओ के तहत लाभ मिलता था। 

इसी के चलते किसानो को और अधिक राहत पहुंचाने के लिए बिहार की राज्य सरकार ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना की शुरुआत की है । एक प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक फसल की क्षति होने पर किसानों को प्रति हेक्टेयर 7.5 हजार रुपए मुआवजा मिलेगा। 20 % से अधिक क्षति पर प्रति हेक्टेयर 10 हजार रुपए मुआवजा मिलेगा।


पैक्स वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आवेदन ऑनलाइन करने की जानकारी यहाँ से ले -


बिहार फसल बीमा सहायता योजना ऑनलाइन अप्लाई ऐसे करें-


Step-1. बिहार फसल सहायता योजना में ऑनलाइन आवेदन 

अप्लाई करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए http://cooperative.bih.nic.in/ 
इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको फसल बीमा सहायता योजना का लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करिए। 

Fasal-sahyta-bima-website-bihar


Step-2. अब आपको इस पोर्टल पे अपना मोबाइल न. या आधार न. के जरिये रजिस्ट्रेशन करना होगा और लॉग इन id और पासवर्ड प्राप्त करना होगा।

Step-3. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन कर ले, इसके बाद बिहार राज्य फसल बीमा योजना एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से भरिए और मांगे गए दस्तावेजों को pdf फाइल में अपलोड करें, उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके रशीद प्रिंट कर लीजिये।






आवेदन भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश


1. तस्वीर (50 kB से कम होना चाहिए ) 

2. पहचान पत्र (भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त) (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए) 

3. बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की प्रति (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)

4. आवासीय प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए) फसल सहायता योजना हेतु निम्नलिखित कागजात की स्व-प्रमाणित प्रति होना आवश्यक हैं |

रैयत कृषक के लिए


1. भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (Land Possession Certificate) (1 MB से कम होना चाहिए )
2. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए )


गैर रैयत कृषक के लिए (बटाईदार)

1. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए )


फॉर्म डाउनलोड निचे दिए लिंक से करे - 

  1. स्व-घोषणा बटाईदार प्रमाण पत्र download (Self Declaration form for Fasal bima)
  2. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र रैयत किसान download (Self Declaration form for Fasal bima)

बिहार राज्य फसल सहायता योजना  के लिए पात्रता

  • आवेदन करने वाला बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • बिहार राज्य फसल बीमा सहायता योजना के तहत जो मौसम की की वजह से नुकसान झेलता है
  • इस योजना के लिए आवेदक किसान होना चाहिए

बिहार फसल बीमा सहायता योजना के लिए जरूरी कागजात

  1. किसान रजिस्ट्रेशन नंबर
  2. आधार कार्ड / पहचान पत्र की कॉपी 
  3. बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी
  4. LPC (भू स्वामित्व प्रमाण पत्र) की कॉपी
  5. स्व-घोषणा पत्र
  6. आवासीय प्रमाण-पत्र
  7. हाउस होल्ड नंबर (गैर रैयत के लिए)
  8. आवेदक का फोटो

नोट :

1. निबंधन नि:शुल्क है. फसल क्षति दावा का आकलन और जांच के बाद  15 दिनों के अंदर किसानों के बैंक खाता में राशि चली जायेगी.

2. ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर आप टोल फ्री नंबर 18003456290 अथवा सहकारिता विभाग नियंत्रण कक्ष के फ़ोन नंबर 0612-2200693 पर संपर्क कर सकते है.

3. यहाँ दस्तावेजों को PDF फॉर्मेट में ही देना है इसलिए जाने ये pdf क्या है ?

जब आप अपने डॉक्यूमेंट का मोबाइल से फोटो खींचते हैं या स्कैन करवाते हैं तो उसे PDF फॉर्मेट में कन्वर्ट करना होता है अपने डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए आपको PDF कनवर्टर डाउनलोड करना होता है डाउनलोड करने के बाद अपने डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में बदल सकते हैं, अगर आप pdf कनवर्टर सॉफ्टवेयर download नहीं करना चाहते है तो अपने दस्तावेज को ऑनलाइन pdf में convert कर सकते है





संबंधित जानकारियाँ-








अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस Article को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।



फसल बीमा (फसल सहायता योजना) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म की पुरी जानकारी 2022 फसल बीमा (फसल सहायता योजना) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म की पुरी जानकारी 2022 Reviewed by AwarenessBOX on 11:41 Rating: 5

23 comments

  1. fasal b ima ke liye ghosna patra kaise download kare

    ReplyDelete
  2. Yaha se- गैर रैयत- http://rcdonline.bih.nic.in/fsy/Public/fasalShareSelfDeclaration.pdf
    रैयत कृषक- http://rcdonline.bih.nic.in/fsy/Public/fasalFarmerSelfDeclaration.pdf

    ReplyDelete
  3. fasal bima ragistan me mobil na badalana ha

    ReplyDelete
  4. KISI BHI KISAN KA M KAR SAKTA HU
    ONLINE

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ha, kisan ka jaruri details hona chahiye apke pas

      Delete
  5. katha ko ekad aur decimal me kaise badlen

    ReplyDelete
    Replies
    1. 1 katha = 3.125 decimal = 1360 sq.Ft.
      1 decimal = 435.5 sq.Ft, 435.5x3.125=1360 sq.Ft

      Delete
  6. Aavedan number Se Kaise Pata Hoga ki anudan aaya ki nahi

    ReplyDelete
    Replies

    1. सहकारिता विभाग का हेल्प लाईन नंबर (0612)-2200693, 1800-345-6290 से जानकारी लीजिये.

      Delete
  7. Sir avi jo bihar me fasal bima ka verification ho raha hai uska form kaha se download kare please link de

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aisa koi form nahi hai verification ke liye, jo apply kiye hai unka verification app ke jariye govt. office ke dwara hoga.

      Delete
  8. Sir fasal sahayata yogna ka registration me ward no galat type ho gya hai, use change kaise kare

    ReplyDelete
    Replies
    1. एक बार आवेदन जमा हो जाने पर सुधार नहीं होता है, अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18003456290 अथवा (Mr. Nitin) 8877225693 पर संपर्क करें.

      Delete
  9. Sir plot aur khata no me sudhar kaise kare

    ReplyDelete
    Replies
    1. जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18003456290 अथवा (Mr. Nitin) 8877225693 पर संपर्क करें.

      Delete
  10. Is fasal bima yojana ka last dated kb tk h

    ReplyDelete

Share