पैक्स मेम्बर (सदस्य) ऑनलाइन ऐसे बनें | एप्लीकेशन फॉर्म की पुरी जानकारी
बिहार में Pacs Member Online रजिस्ट्रेशन कैसे करे | पैक्स सदस्य होने के क्या फायदें है | पैक्स मेम्बर आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
सुविधा का नाम ऑनलाइन पैक्स मेम्बरशिप
पैक्स मेम्बर होने के लाभ-
पैक्स में सदस्य बनने से आवेदक विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओ जैसे के.सी.सी, धान/गेहूं अधिप्राप्ति के माध्यम से समर्थन मूल्य, खाद और बीज तथा फसल सहायता/क्षतिपूर्ति आदि का लाभ प्राप्त कर सकते है।
पैक्स सदस्य बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई ऐसे करें-
Step-1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए http://cooperative.bih.nic.in/
यहाँ दाहिने साइड में 'पैक्सो में ऑनलाइन सदस्यता हेतु आवेदन' के लिंक पे क्लिक कर लीजिये
इस पर क्लिक करने के बाद आपको "यूजर आईडी और पासवर्ड पाने के लिए यहाँ क्लिक करें !" दिखाई देगा, वहाँ क्लिक करिए।
नोट- ऑन लाइन आवेदन करने के पूर्व कृपया सुनिश्चित हो लें कि पैक्स का सदस्य बनने के लिए आप निम्नांकित अहर्ताएँ पूरी करतें हों एवं आवश्यक कागजात (आवासीय प्रमाण पत्र , पहचान पत्र) आपके पास उपलब्ध है
यहाँ दाहिने साइड में 'पैक्सो में ऑनलाइन सदस्यता हेतु आवेदन' के लिंक पे क्लिक कर लीजिये
इस पर क्लिक करने के बाद आपको "यूजर आईडी और पासवर्ड पाने के लिए यहाँ क्लिक करें !" दिखाई देगा, वहाँ क्लिक करिए।
नोट- ऑन लाइन आवेदन करने के पूर्व कृपया सुनिश्चित हो लें कि पैक्स का सदस्य बनने के लिए आप निम्नांकित अहर्ताएँ पूरी करतें हों एवं आवश्यक कागजात (आवासीय प्रमाण पत्र , पहचान पत्र) आपके पास उपलब्ध है
Step-2. अब आपको इस पोर्टल पे अपनी जानकारी देनी होगी, और रजिस्ट्रेशन करना होगा और लॉग इन id और पासवर्ड प्राप्त करना होगा।
Step-3. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन कर ले, इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से भरिए और मांगे गए दस्तावेजों को pdf फाइल में अपलोड करें, उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके रशीद प्रिंट कर लीजिये।
विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें - Instruction Manual
संबंधित जानकारियाँ-
किसान पंजीकरण बिहार | तुरंत पायें सभी योजना के लाभ
जाने जमीन का म्युटेशन/दाखिल ख़ारिज के लिए आवेदन कैसे करते है | OnlineMutation of Land in Bihar [Apply]
जाने जमीन का म्युटेशन/दाखिल ख़ारिज के लिए आवेदन कैसे करते है | OnlineMutation of Land in Bihar [Apply]
अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस Article को उपयोगी पाते हैं, तो Like और इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।
पैक्स मेम्बर (सदस्य) ऑनलाइन ऐसे बनें | एप्लीकेशन फॉर्म की पुरी जानकारी
Reviewed by AwarenessBOX
on
14:34
Rating:
Kitna time lagta pacs voter list me naam jodne k liye?
ReplyDeleteसदस्यता फॉर्म भरने के बाद [ फॉर्म-v और घोषणा पत्र को ARCS ऑफिस मे जमा करे !
DeleteARCS का मतलब सहायक निबंधक, सहयोग सिमितयां कार्यालय को कहते है
online apple hu hai pacs adhyachh ka Kay roll hai meber kon banaye ga ascutene ke liye adhyachh ke najdik veja hai ye member bane ga
DeleteHa,
ReplyDeleteपैक्स मै सदस्य नही बनाता है पैक्स अध्यक्ष वह सिर्फ अपने परिवारों को अध्यक्ष बनाता है जो उसके अन्दर मै है जो उसको वोट देता है इसलिए कोई ऐसा रास्ता बताएं जो डरेक्ट पैक्स अध्यक्ष बन सकूं,
ReplyDeleteआप खुद से अप्लाई करके मेम्बर बन सकते है..ऑनलाइन आवेदन देब या नहीं तो सदस्यता फॉर्म भरने के बाद BCO ऑफिस मे जमा करे.
Deleteआनलाईन पंजीयन कराने के बाद कितने दिन में पैक्स वोटर लिस्ट में नाम जुड़ जाता है तथा इसके रजिस्ट्रेशन में कितना पैसा देना होता है?
ReplyDeleteलगभग 1 महिना
Delete