व्हाट्सऐप ने मैसेज फॉरवर्ड करने पर लगाई पाबंदियां | WhatsApp messages limitations

WhatsApp पर मैसेज फॉरवर्ड करने की होगी सीमा | WhatsApp में नये बदलाव

whatsapp-update-message-limitation
whatsapp-update-message-limitation

















ख़ास बातें-



  • पांच बार से ज़्यादा फॉरवर्ड नहीं
  • "Quick forward" बटन को हटाने पर विचार
  • दुनियाभर में सबसे ज़्यादा मैसेज और वीडियो फॉरवर्ड भारत में होते हैं



मैसेज पांच बार से ज़्यादा फॉरवर्ड नहीं :



भारतीय यूज़र्स के लिए संदेश फॉरवर्ड करने की सीमा और कम होगी। नए नियमों के मुताबिक एक व्यक्ति एक संदेश को पांच बार से ज़्यादा फॉरवर्ड नहीं कर पाएगा।
         हालांकि, ये नए नियम ग्रुप के दूसरे सदस्यों को वही मैसेज आगे पांच लोगों को फॉरवर्ड करने से नहीं रोक पाएगा।




जिस संदेश में तस्वीरें या वीडियो होगा, उसके ठीक पास नज़र आने वाले "क्विक फॉरवर्ड बटन" को हटा दिया जाएगा।

व्हाट्सऐप ने ये बदलाव मॉब लिंचिंग (भीड़ हत्या) की कई घटनाओं के बाद किए हैं। अप्रैल 2018 से अबतक हुई इन घटनाओं में 18 से ज़्यादा लोगों की मौत गई। मीडिया में तो मरने वालों की तादाद और ज़्यादा बताई गई है

आरोप है कि व्हाट्सऐप पर फैली बच्चा चोरी की अफवाहों के बाद लोगों ने अजनबियों पर हमले किए, जिनमें से कुछ की मृत्यु हो गई।

अभी तक व्हाट्सऐप के ग्रुप में 256 से ज़्यादा लोग नहीं हो सकते, जिन संदेशों को हिंसा की वजह माना जा रहा है, उन्हें 100 से ज़्यादा सदस्यों वाले कई ग्रुप्स में फॉरवर्ड किया गया था

इससे पहले, WhatsApp ने एक नया फीचर लाया था जिससे यूज़र को यह पता चल जाता है कि उसको मिला हुआ मैसेज फॉरवर्ड किया गया है या नहीं। व्हाट्सऐप के इस फीचर में मुख्य तौर पर सभी फॉरवर्ड किए हुए मैसेज में 'Forwarded' का लेबल लगा हुआ आता है। इससे कोई भी यूज़र यह जान जाएगा कि उस मैसेज को सेंडर द्वारा ही लिखा गया है, या किसी और यूज़र के भेजे मैसेज को आगे बढ़ा दिया गया है।



व्हाट्सऐप फेसबुक के ही स्वामित्व वाली कंपनी है, एक दूसरे को संदेश भेजने के लिए इस मैसेजिंग ऐप का भारत में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसके ज़रिए जानकारी को बहुत से लोगों तक पहुंचाया जा सकता है, जिससे लोगों की भीड़ बहुत कम समय में एक जगह इकट्ठी हो सकती है।

भारत के लोग किसी भी दूसरे देश से ज़्यादा संदेश, फोटो और वीडियो व्हाट्सऐप के जरिये साझा करते हैं।






संबंधित जानकारियाँ-



किसी भी website से video कैसे download करें | All options to download video easily

नौकरी कैसे खोजें आसानी से इंटरनेट पे | How to Find Job Easily Using Job Portals

वैसे राज्यों और देशों के नाम जहाँ शराब प्रतिबंध हैं | List of countries with Alcohol Prohibition

जानें मोदी, अंबानी और डोनाल्ड ट्रंप जैसी हस्तियां किन मोबाइल फोन्स का करते हैं इस्तेमाल

ATM से पैसे नहीं निकले लेकिन अकाउंट से पैसे कट जाये तो क्या करें? If an ATM doesn't give you money.

7 संकेत जो बताएँगे आपका फ़ोन हैक हुआ है।

अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस Article को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।


व्हाट्सऐप ने मैसेज फॉरवर्ड करने पर लगाई पाबंदियां | WhatsApp messages limitations व्हाट्सऐप ने मैसेज फॉरवर्ड करने पर लगाई पाबंदियां | WhatsApp messages limitations Reviewed by AwarenessBOX on 16:10 Rating: 5

No comments

Share