प्रधानमंत्री फसल बीमा और फसल नुकसान होने पर दावा कैसे करे ऑनलाइन | Pradhan Mantri Fasal Bima claim

प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम कैसे करे ऑनलाइन फसल नुकसान होने पर | झारखंड, उत्तर प्रदेश आदि में फसल नुकसान होने पर सूचित कैसे किया जाता है | प्रधानमंत्री फसल बीमा 2018 का पैसा कैसे मिलेगा ?


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान अपनी फसल का बीमा खरीफ की फसल पर 2 फीसदी, रबी की फसल पर 1.5 फीसदी और बागवानी एवं वाणिज्यिक फसलों पर 5 फीसदी प्रीमियम देकर करवाते हैं। यह योजना सभी किसानों के लिए है। यह कर्ज लेने वाले किसानों के लिए अनिवार्य है, जबकि अन्य किसानों के लिए स्वैच्छिक है। बहुत से किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है, ज्यादातर मामलों में फसल नुकसान का दावा सही से नहीं होता या बहुत ही कम राशी मिलता है.

fasal-bima-kaise-kare-claim
हम यहाँ जानेंगे कि फसल का बीमा कैसे करवाएं ऑनलाइन तथा नुकसान होने की स्थिति में कैसे क्लेम लिया जाए। 
आप को बता दे की फसल बर्बाद या नुकसान की सुचना आप भी दे सकेंगे वो भी ऑनलाइन.

पहले, आईये जानते हैं कि किन परिस्थितियों में आप बीमा क्लेम कर सकते है, कौन-कौन से कारक इस बीमा योजना में शामिल किये गए हैं -


प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के नियम - विभिन्न आपदाओं में फसल को हुए नुकसान की भरपाई इस योजना के तहत की जाती है :







1. प्राकृतिक रूप जैसे बिजली गिरने से लगी आग में फसल नष्ट होने पर.

2. असमय मूसलाधार बरसात, चक्रवात और तूफान में नष्ट होने पर.

3. बाढ़ और भूस्खलन में नुकसान होने पर

4. फसल संबधित रोग, सूखा के समय


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई ऐसे करें -


Step-1. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करिए https://pmfby.gov.in/ इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आप अपने पसंद का भाषा सेलेक्ट करे, और 'Farmer Corner' पे क्लिक करे जैसा की फोटो में दिखाया गया है.


Fasal-bima-claim-nuksan


Step-2. अब आपको इस पोर्टल पे अपना मोबाइल न. के जरिये रजिस्ट्रेशन करना होगा और लॉग इन id और पासवर्ड प्राप्त करना होगा।

Step-3. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन कर ले, इसके बाद फसल बीमा योजना एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से भरिए और मांगे गए दस्तावेजों को pdf फाइल में अपलोड करें, उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके रशीद प्रिंट कर लीजिये।


फसल बर्बाद होने पर फसल बीमा के लिए दावा (Claim) ऐसे करे -






Step-1. फसल नुकसान होने पर सूचित करने के लिए, उपर बताया गया वेबसाइट जो की https://pmfby.gov.in/ है, पर क्लिक करिए और 'फसल नुकसान सूचित करें' पे क्लिक करे जैसा की फोटो में दिखाया गया है.


Fasal-bima-nuksan-claim


Step-2. अब लॉग इन कर ले, इसके बाद 'Report Crop Loss' फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से भरिए और मांगे गए दस्तावेजों को pdf फाइल में अपलोड करें, उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके 'Claim id' नोट कर लीजिये।

आवेदन भरने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश

1. तस्वीर  (डिजिटल फोटो)
2. पहचान पत्र (भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त) (पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए) 
3. बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की प्रति (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
4. आवासीय प्रमाण पत्र (पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए) फसल बीमा योजना हेतु निम्नलिखित कागजात की स्व-प्रमाणित प्रति होना आवश्यक हैं |





रैयत कृषक के लिए

1. भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (Land Possession Certificate)
2. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र


गैर रैयत कृषक के लिए (बटाईदार)

1. स्व-घोषणा प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए जरूरी निम्नलिखित दस्तावेजों/जानकारी देने की आवश्यकता होती है :

1. पता प्रमाण पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र या आधार कार्ड.

2. बोई गई फसल का माप हेक्टेयर में.

3. बोई गई फसल की तिथि.

4. बीज बोन का प्रमाणपत्र.

5. जमीन संबंधित कागजात.

6. आवेदनकर्ता की फोटो.

7. कैंसिल चेक या पासबुक की प्रति.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बुनियादी सुविधाएं ऑफिसियल

नोट - यहाँ दस्तावेजों को PDF फॉर्मेट में ही देना है इसलिए जाने ये pdf क्या है ?




जब आप अपने डॉक्यूमेंट का मोबाइल से फोटो खींचते हैं या स्कैन करवाते हैं तो उसे PDF फॉर्मेट में कन्वर्ट करना होता है अपने डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए आपको PDF कनवर्टर डाउनलोड करना होता है डाउनलोड करने के बाद अपने डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में बदल सकते हैं, अगर आप pdf कनवर्टर सॉफ्टवेयर download नहीं करना चाहते है तो अपने दस्तावेज को ऑनलाइन pdf में convert कर सकते है


संबंधित जानकारियाँ-










अगर आपके पास कोई प्रश्न हैतो निचे Comment करें। यदि आप इस Article को उपयोगी पाते हैंतो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।


प्रधानमंत्री फसल बीमा और फसल नुकसान होने पर दावा कैसे करे ऑनलाइन | Pradhan Mantri Fasal Bima claim प्रधानमंत्री फसल बीमा और फसल नुकसान होने पर दावा कैसे करे ऑनलाइन | Pradhan Mantri Fasal Bima claim Reviewed by AwarenessBOX on 16:10 Rating: 5

6 comments

  1. बीमा क्लेम का लिंक काम नहीं करता

    ReplyDelete
  2. primium kaha jama karna hai,..rent ki jamin hai to kaise hoga bima?

    ReplyDelete
    Replies
    1. rural bank, cooperative bank se or online bhi hota hai primium deposit. rent ki jamin hai to ek bataidar certificate lagega bima karwane ke liye, jiska format availble hai yaha

      Delete
  3. Dokoment upload nhi ho rh h is site par.please help me

    ReplyDelete
    Replies
    1. Call on the direct helpline number 011-23381092,
      011-23382012 Followed by Extention no. 2715/2709
      Timing :10am - 6pm, Monday - Friday
      email to help.agri-insurance@gov.in

      Delete

Share