बिहार के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज कराना हुआ अब और आसान | Online Patient registration in Bihar govt hospital

बिहार के सरकारी हॉस्पिटल में ऑनलाइन नंबर ऐसे लगायें | सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट और रजिस्ट्रेशन


सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट और रजिस्ट्रेशन की सुविधा स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के वेबसाइट www.health.bih.nic.in, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार www.statehealthsociatybihar.org एवं Mobile App - स्वस्थ बिहार (Swasthya Bihar) पर उपलब्ध है

bihar-hospital-me-online-patient-registration

गवर्नमेंट हॉस्पिटल जैसे जिला अस्पताल / अनुमंडलीय अस्पताल, चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए यह सुविधा होगी. अब तक (2 oct.) बिहार के ऐसे हॉस्पिटलों में ऑनलाइन पेशेंट्स रजिस्ट्रेशन नहीं होता था केवल बड़े हॉस्पिटल AIIMS, PGI आदि में यह सुविधा थी.

Online Registration करने की प्रक्रिया :



1. वेबसाइट www.health.bih.nic.in या Mobile App - स्वस्थ बिहार पे पहले 'Sign-up' करके user-id बनायें.

2. user-id बनाने के बाद वेबसाइट के लिंक - 'On-line OPD Registration' को क्लिक कर या मोबाइल एप्प को ओपेन कर 'login' करें.

bihar-hospital-me-online-number-kaise-lagaye

3. 'रोगी पंजीकरण' का चयन करें.

4. आवेदन फॉर्म में जिला, अस्पताल, विभाग, चिकित्सक, ईलाज की तिथि और व्यक्तिगत विवरण को भरकर 'पंजीकरण' करें.

5. प्राप्त OPD Slip का प्रिंट निकाल लें (यदि सुविधा उपलब्ध हो तो).

रजिस्ट्रेशन रसीद (OPD Slip) में अंकित निर्धारित तिथि को हॉस्पिटल जाकर डॉक्टर को दिखाएँ.

नोट :






1. मोबाइल नंबर ही आपका user-id होगा

2. एक user-id से एक से अधिक मरीजों के ईलाज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है

3. OPD Slip (रजिस्ट्रेशन रसीद) के प्रिंट की सुविधा अस्पतालों में भी उपलब्ध है

4. रजिस्ट्रेशन रसीद में अंकित निर्धारित तिथि पे अपना ईलाज करायें

5. रजिस्ट्रेशन फ्री है और पंजीकृत मरीज संबंधित हॉस्पिटल जाने का रास्ता Mobile App के माध्यम से जान सकतें है

संबंधित जानकारियाँ-


जमीन का लगान/मालगुजारी ऑनलाइन कैसे पे करें | Learn Pay Online Lagan in Bihar

Register Online FIR in Bihar | कैसे ऑनलाइन POLICE COMPLAINT करे बिहार में

जाने, बिहार में (LPC) भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करते है?

Bihar Bhu Naksha Online | अपने जमीन का नक्शा निकाले मिनटो में

पैक्स मेम्बर (सदस्य) ऑनलाइन ऐसे बनें | Pacs Member Online

किसान पंजीकरण बिहार | Online Farmer Registration in Bihar

अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस Article को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।


बिहार के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज कराना हुआ अब और आसान | Online Patient registration in Bihar govt hospital बिहार के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज कराना हुआ अब और आसान | Online Patient registration in Bihar govt hospital Reviewed by AwarenessBOX on 11:42 Rating: 5

1 comment

Share