'Google Pay' एप्प के फायदे और संबंधित जानकारी -कैसे यूज़ करे
Tez अब Google Pay है जानिए गूगल पे एप्प कैसे यूज़ करते है | Google Pay क्या है?
Google Pay क्या है?
Google Pay, गूगल का UPI app है जिसके ज़रिए भुगतान करना काफी तेज़ और सुरक्षित होता है। यह लोगों को मोबाइल या डेस्कटॉप कंप्यूटर से बिना किसी कीमत पर पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देता है। इससे भुगतान करते समय सभी ज़रूरी चीज़ें एक साथ उपलब्ध रहती है और यूजर के द्वारा की गई भुगतान की जानकारी, Google खाते में सुरक्षित रहता है ताकि जब भी अगले बार उपयोगकर्ता भुगतान करने के लिए तैयार हों तब उसका इस्तेमाल कर सकें.'Android Pay' अब 'Google Pay' ब्रांड के नाम से पुनः लांच किया गया है, और 'Google वॉलेट' ऐप्स को अब 'Google Pay Send' कहा जाता है।
ऐसे गूगल पे एप्प सेटअप करके इस्तेमाल करते है :
- 1. प्ले स्टोर ओपेन करके 'Google Pay' सर्च करे या Playstore से डायरेक्ट डाउनलोड करें- Google Pay Download link
- 2. इसको इनस्टॉल करके ओपन करे.
- 3. आप जिस भाषा में एप्प को यूज़ करना चाहते हैं वह सेलेक्ट करे.
- 4. अपना मोबाइल नंबर एंटर करे. मोबाइल नंबर वही दे जो आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है और वही नंबर आपके मोबाइल में चालू होना चाहिए. इसके बाद ईमेल अकाउंट सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक करना है.
- 5. अब मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए ओ.टी.पी (OTP) आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है. फिर सिक्योरिटी के लिए 'पिन' सेट करना है, आप चाहे तोह जिस पिन से मोबाइल लॉक किया है उसे ही इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर 4 डिजिट का गूगल पिन बना सकते हैं. अब ये तैयार है इस्तेमाल के लिए.
- 6. गूगल पे पर लॉगिन करने के बाद 'Add Bank Account' पर क्लिक करे. बैंक लिस्ट शो होगी जिसमे आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है.
- 7. अब ये आपके बैंक अकाउंट को वेरीफाई करेगा. वेरिफिकेशन के लिए बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे आपको एंटर करके वेरीफाई करना है. वेरिफिकेशन कम्पलीट होने के बाद आपको UPI id मिल जायेगा.
- 8. अब आप इस app से पैसे ट्रान्सफर और रिसीव कर सकते है.
पैसे भेजने के लिए, एक Google पे उपयोगकर्ता, प्राप्त करने वाले का फोन नंबर या ईमेल या UPI id दर्ज करता है। प्राप्तकर्ता को पैसा लेने के लिए उसके नंबर या ईमेल पते को किसी बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। अगर प्राप्तकर्ता के पास Google पे खाता भी है, तो धन सीधे उस खाते में जाता है।
यदि आप ऐप में कहीं भी अटक गए हैं, तो Google Pay (Tez) ग्राहक सेवा सेवा हमेशा आपकी सहायता करने के लिए होती है।
Google Pay (Tez) Customer Care Toll-free Helpline Number
Toll-Free Number - 1800 419 0157 / 1800 258 2554गूगल पे एप्प के फायदे | Google Pay benefits :
1. मुफ्त - यह Google Play Store में उपलब्ध एक निःशुल्क मोबाइल ऐप है। उपयोगकर्ता को इसके लिए अतिरिक्त 'transaction fees' (लेनदेन शुल्क) का भुगतान नहीं करना पडता हैं।2. तेज और आसान - जल्दी और आसानी से खरीद और फण्ड ट्रान्सफर। Google Pay को दुसरे पेमेंट एप्लीकेशन के मुकाबले इस्तेमाल करना ज्यादा आसान है। इस पर आपको हर ट्रांजेक्शन पर कुछ न कुछ कैशबैक भी मिलता है।
3. मन की शांति - जब कोई खरीदारी करने के लिए 'Google Pay' का उपयोग करता हैं, तो Google भुगतान करने के लिए उनका वास्तविक क्रेडिट या डेबिट कार्ड नंबर नहीं भेजता है। इसके बजाए, यह वर्चुअल खाता संख्या का उपयोग करता है जिससे हमारी गोपनीय जानकारी लीक होने का जोखिम नहीं रहता है।
Google Pay ऐप में ये चीज़ें शामिल हैं:
1. 'Google Pay' ऐप्लिकेशन, जिससे आपके फ़ोन का इस्तेमाल करते हुए कैश रजिस्टर में भुगतान किया जा सकता है
2. 'Google Pay Send' जिससे आप दोस्तों या परिवार के लोगों को रकम भेज सकते हैं
3. वेब पर, ऐप्लिकेशन में और Google Assistant के ज़रिए खरीदारी करने के लिए आपके Google अकाउंट में सेव की गई किसी भी भुगतान विधि का इस्तेमाल करके तेज़़ी से भुगतान सकते हैं.
- यूजर दिन भर में 1 लाख रुपये तक की राशि किसी भी यू.पी.आई एप्स में भेज सकते हैं।
- एक ट्रांजेक्शन में 50 हजार रुपये तक की राशि का आदान-प्रदान कर सकते हैं।
- आप दिन भर में 20 बार तक मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।
अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस Article को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।
संबंधित जानकारियाँ-
ATM से पैसे नहीं निकले लेकिन अकाउंट से पैसे कट जाये तो क्या करें? If an ATM doesn't give you money.
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये ऑनलाइन-Application | Online Driving Licence
वैसे राज्यों और देशों के नाम जहाँ शराब प्रतिबंध हैं | List of countries with Alcohol Prohibition
ऑनलाइन खरीदारी के नुकसान और फायदे
फसल बीमा कैसे करे और फसल नुकसान होने पर दावा कैसे करे ऑनलाइन
'Google Pay' एप्प के फायदे और संबंधित जानकारी -कैसे यूज़ करे
Reviewed by AwarenessBOX
on
05:45
Rating:
Offer me Kitna cashback milta hai?
ReplyDeleteCoupon Rs 1 to Rs 1,00,000 tak..
ReplyDeleteMujhe kisike account me paise bhejne hai.lekin, wo Google pay istemal nahi karte. Unke account me bhi paise bhej sakte hai kya? Kaise?
ReplyDeleteHa, bilkul. 'Bank Transfer' ke option me Ac no. and IFSC etc. enter karke paisa bhej sakte hai.
DeleteYe bhim app se better h kya?
ReplyDeleteBhim aur Google Pay, dono badiya app hai. lekin Transaction limit Google pay ki jyada hai compare to Bhim. Rs.1 lakh per day tez ka hai jabki bhim ka Rs.20,000 per day hai.
DeleteKya Google Pay,Phone Pe,Or Bhim App Se Bhi Jyada Secure Hai
ReplyDeleteHa..
Delete9917253157
ReplyDeleteGood article.
ReplyDeleteगूगल पे से ट्रांजेक्शन पर बैंक से एक्स्ट्रा पैसे कटते हैं क्या
ReplyDelete