Bhu Naksha mp Online | जमीन का नक्शा निकाले मिनटो में
जमीन का नक्शा कैसे देखे? MP में ऑनलाइन जमीन का नक्शा और उसकी पूरी जानकारी | Bhu Naksha Download and Print
मध्य प्रदेश में अब जमीन का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप अपने जमीन एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों का ऑनलाइन नक्शा देख सकते है जिसमें खसरा डिटेल्स, प्लाट नंबर, सड़क, नदी, नालों इत्यादि की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। यह सेवा भू अभिलेख, मध्यप्रदेश की वेबसाइट के माध्यम से सभी के लिए उपलब्ध है जहाँ से आप भू नक्शा के प्रतिलिपि का प्रिंट भी निकाल सकते है। यहाँ आप यह जान सकेंगे की किस प्रकार से भु-नक्शा देख और डाउनलोड कर सकते है।
भू नक्शा ऑनलाइन देखने और निकालने की प्रक्रिया इस प्रकार है | Download plot naksha mp online:
Step-1.
इसके लिए मध्य प्रदेश भू अभिलेख की वेबसाइट http://www.mpbhuabhilekh.nic.in/bhunaksha/ खोलकर जिला, तहसील, आर आई, हल्का और गाँव का नाम सेलेक्ट करें। इसके निचे दिये गए स्थान पर प्लॉट नंबर भरकर सबमिट करे. ऐसा करने के बाद आप चुने हुए क्षेत्र का नक्शा देख सकेंगे जैसा की निचे दिए गए फोटो मे दिखाया गया है।
Step-2.
जैसे ही आप प्लॉट नंबर दर्ज करेंगे उस खेत या प्लाट से सम्बंधित सारी जानकारी दिखाई देगी जैसे – खाता संख्या, खसरा संख्या, क्षेत्रफल(हे.), खातेदार का नाम आदि। यदि आप के द्वारा सर्च की गई जानकारी सही है तो आप उसका प्रिंट आउट भी ले सकते है जिसके लिए पहले उस मैप को डाउनलोड करना होगा जो कि पीडीऍफ़ फोर्मेट मे डाउनलोड हो जाती है।
मध्य प्रदेश ऑनलाइन भू नक्शा के फायदे | Benefits of online plot naksha in MP :
- आपको सरकारी भूलेख कार्यालय मे बार बार जाने की जरूरत नहीं होगी।
- आप घर पर ही किश्तबन्दी और नक्शा देख सकते है और नकल प्राप्त कर सकते है।
- इसके बजह से सरकारी कार्यालय मे दलालों के जरिए होने वाला भ्रष्टाचार कम होगा।
- इसके लिए आपको बस अपने प्लाट का नंबर दर्ज करना होगा और आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
आशा है की आप इस आर्टिकल को पढ़कर और भू-नक्शा की वेबसाइट की सुविधा का उपयोग कर निम्नलिखित जानकारी ले पाएंगे की :-
कैसे आप MP भू-नक्शा (जमींन का नक्शा) देख और निकाल सकते है | Know How to Check Bhu Naksha Online in mp
संबंधित जानकारियाँ-
अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस Article को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।
Bhu Naksha mp Online | जमीन का नक्शा निकाले मिनटो में
Reviewed by AwarenessBOX
on
14:54
Rating:
Devi
ReplyDeleteNazulmap scale
ReplyDelete