Land record mp Online | जमीन का भुलेख/खतौनी निकाले मिनटो में
जमीन का भुलेख, खसरा खतौनी ऐसे देखे | MP में लैंड रिकॉर्ड चेक करने की पूरी जानकारी
मध्य प्रदेश में भूअभिलेख एवं बन्दोबस्त कार्यालय के द्वारा खसरा खतौनी और भुलेख की पीडीएफ फाइलें डाउनलोड करने की सुविधा दी जा रही है जिसके माध्यम से आप किसी भी जमीन का ऑनलाइन भुलेख/खतौनी देख सकते है। यहाँ आप यह जानेंगे की किस प्रकार से खतौनी देख और डाउनलोड कर सकते है।
खतौनी क्या है?
खतौनी भूमि से संबंधित सरकारी रिकॉर्ड होता है जिसमें जमीन के मालिक का नाम, खाता-खसरा, जमाबंदी नंबर आदि अंकित होता है। यह मध्य प्रदेश सरकार के भूअभिलेख एवं बन्दोबस्त कार्यालय के पास सुरक्षित रहते हैं। इसको और दुसरे नाम से भी जाना जाता है जैसे - भूलेख, भू-अभिलेख.
अगर आप प्लाट या जमीन लेने जा रहें है और उसका डिटेल्स आपको जानना है तो आप घर बैठे ही संबंधित जमीन का 'भू अभिलेख' ऑनलाइन माध्यम से देख सकतें हैं। इसमें जमीन के मालिक का नाम, एरिया, खाता संख्या, चौहदी, मौजा, जमाबंदी न. सहित अन्य जानकारी अंकित होती है।
मध्य प्रदेश के भुलेख/खतौनी देखने और निकालने की प्रक्रिया इस प्रकार है | Land record mp Khatauni online:
Step 1.
इसके लिए मध्य प्रदेश लैंड रिकॉर्ड की वेबसाइट http://landrecords.mp.gov.in/ खोलें. इस वेबसाइट पे दिख रहें मध्य प्रदेश के नक्शे में सम्बन्धित जिला पर क्लिक करें, जैसा फोटो में दिखाया गया है -
जिला सेलेक्ट करने के बाद तहसील सेलेक्ट करें और 'OK' पे क्लिक कर दें.
Step 2.
अब समस्त गाँव और हल्का के अनुसार कूल खसरे का लिस्ट दिखेगा जिसमे से आपको अपने गाँव के खसरे को सेलेक्ट करना है जिसके लिए वहाँ दिए गए ऑप्शन 'चुनें' पर क्लिक करें।
इसके बाद निचे आपको कुछ विकल्प मिलेंगे, जैसे- खसरा/नक्शा/खतौनी, खसरा (नाम अनुसार) आदि. अपने सुविधानुसार विकल्प चुने और निचे 'खतौनी' पर क्लिक करें.
Step 3.
अब आपके सामने दुसरे पेज में 'भू-अभिलेख' की प्रतिलिपि खुल जाएगी जिसे आप देख और डाउनलोड कर सकते है. इस अभिलेख में जमीन के मालिक का नाम, बकाया आदि डिटेल्स रहता है.
इसको Pdf में सेव करने के लिए इसपे राईट क्लिक कर 'Print..' के ऑप्शन पे क्लिक करके Pdf बना कर सुरक्षित रख लें.
मध्य प्रदेश ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड के फायदे | Benefits of land record check mp :
- आपको तहसील कार्यालय मे बार बार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- आप घर पर ही जमीन का भुलेख, खसरा खतौनी देख सकते है और कॉपी प्राप्त कर सकते है।
- इसके लिए आपको अपने जिला, तहसील और गाँव दर्ज करना होगा और आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
- इसके बजह से सरकारी ऑफिस मे बिचौलियों के जरिए होने वाला भ्रष्टाचार कम होगा।
नोट :
ऑनलाइन सेवा प्राप्त करने के लिए पहले पंजीकरण करें। रजिस्टर्ड यूजर निचे दिए गए सेवाओं की डिजिटली साइंड कॉपी, सेवा शुल्क देने के पश्चात प्राप्त कर सकते हैं:
- खसरा की प्रतिलिपि,
- किश्तबंद खतौनी ( B-1 ),
- नक्शा प्रतिलिपि,
- नामान्तरण / बंटवारा आवेदन एवं डिमांड नोट
जमीन का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखते है जाने यहाँ से - Bhu Naksha mp Online | जमीन का नक्शा निकाले मिनटो में
यह सभी सेवाएं नजदीक के तहसील कार्यालय में स्थित आई.टी केंद्र में भी उपलब्ध हैं। निशुल्क सेवा के अंतर्गत ऑनलाइन खसरा देख एवं आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
1. खसरा क्या है?
खसरा वह रिकॉर्ड होता है, जिसमें भूमि के विवरण के संबंध में उल्लेख होता है, जैसे कि - सर्वे नम्बर, नाम, पिता का नाम, भूमि, मिट्टी के प्रकार, भू-राजस्व, फसल विवरण और सिंचाई के स्रोत आदि।
2. बी-1 क्या है?
धारक-वार राजस्व संग्रह रजिस्टर को बी-1 कहते हैं एवं यह वार्षिक आधार पर बनाया जाता है।
3. अपना पासवर्ड भूल जाने या खो जाने पे कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
वेबसाइट - mpbhulekh.gov.in के होम पेज पर जाएं। होम पेज पर 'Forgot Password' लिंक पर क्लिक करें। अलग से खुलने वाले विंडो में उपयोगकर्ता नाम और उपयोगकर्ता के प्रकार दर्ज करें और सबमिट करें। पासवर्ड आप के ईमेल पर भेज दिया जाएगा जिसे आपने पंजीकरण के समय दर्ज किया था।
4. आवेदन के लिये कैसे रजिस्टर करें?
वेबसाइट - mpbhulekh.gov.in पर जाएं और “अकाउंट पंजीकरण” पर क्लिक करें। अकाउंट पंजीकरण से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें आपका पासवर्ड आपके द्वारा प्रदान की गयी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा।
5. पब्लिक यूजर कौन है ?
विभागीय एवं आई.टी सेंटर यूजर के अलावे, वे उपयोगकर्ता जो मध्य प्रदेश भू-अभिलेख के बारे में कोई जानकारी चाहते हैं, पब्लिक यूजर है।
आशा है की आप इस आर्टिकल को पढ़कर और भूअभिलेख की वेबसाइट की सुविधा का उपयोग कर निम्नलिखित जानकारी ले पाएंगे की :-
कैसे आप MP में जमीन का भुलेख, खसरा खतौनी कैसे देख और निकाल सकते है | How to Check land record Online in mp
संबंधित जानकारियाँ-
अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस Article को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।
Land record mp Online | जमीन का भुलेख/खतौनी निकाले मिनटो में
Reviewed by AwarenessBOX
on
13:36
Rating:
Bina register kiye bhi show hota hai land record
ReplyDeleteभू अभिलेख दिखेगा बिना रजिस्टर्ड हुए लेकिन अगर आप अभिलेख का साइन किया हुआ कॉपी प्राप्त करना चाहते हैं रजिस्टर करना होगा और सेवा शुल्क का भुगतान करना होगा.
Deleteagar mere dada ki jamin hai. jiska kagaj na ho. aur sirf area pta hai. to usko kaise liya ja skta hai..
ReplyDeleteus area se plot no.(khesra) jo ki land ke map me rehta hai, pata akriye aur us se related details jaise halka, Tahsil aur jila ke naam select karke us land ka khatauni doc. liya jata hai.
DeleteThanks for sharing all information of mp bhulekh to us.
ReplyDeleteगब्बर राठौर बेतूल
ReplyDelete