बुढ़ापे का फोटो ऐसे बनाये | 100% Working Faceapp

अपने बुढ़ापा का फोटो बनाये इस तरह ! Faceapp


budhapa dikhane wala app

आज कल सोशल मीडिया साइट्स पर बुढ़ापा का फोटो बनाने वाली FaceApp काफी ट्रेंड कर रहा है। लोगों के बीच यह ऐप इतना लोकप्रिय हो चुका है कि अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल कर अपने बुढ़ापे वाली फोटो को सोशल साइट्स पर जम कर शेयर कर रहे हैं। लेकिन कई बार यह app काम नहीं करता और इस ऐप के इस्तेमाल से यूजर्स की प्राइवेसी पर सवाल भी उठ रहे हैं। 

तो चलिए जानते हैं कैसे यह ऐप काम करेगा और कितना सुरक्षित है ये। साथ ही इसी तरह के अन्य ऐप्स के बारे में भी जानेंगे।

FaceApp का उपयोग करके अपने बुढ़ापा/जवानी का फोटो कैसे बनाये :





Step 1: FaceApp को Play Store से डाउनलोड कर अपने स्मार्टफोन पर खोलें। Download Link -


Working Faceapp


Step 2: आपको गैलरी, फेसबुक आदि जैसे विकल्प देखेंगे। 

Face Changing App in hindi

यदि आप अपने फ़ोन में मौजूद फोटो अपलोड करना चाहते हैं, तो "Gallery" पर क्लिक करें और यह पूछे जाने पर कि क्या आप गैलरी साझा करना चाहते हैं, Allow पे क्लिक करें.

Step 3: यदि आप अपने फेसबुक की फोटो अपलोड करना चाहते हैं, तो "Facebook" पर क्लिक करें और फेसबुक में लॉग इन करें और वांछित फोटो का चयन करें। यदि आप एक नई तस्वीर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो कैमरे के आकार के आइकन पर टैप करें जो फ्रंट कैमरा खोल देगा।



Step 4: एक बार जब आप फोटो अपलोड कर लेते हैं, तो आपको विभिन्न फिल्टर्स जैसे Smileys, Impression, Age आदि जैसे कई विकल्प दिखाई देंगे। "Age" पर क्लिक करें और दिए गए विकल्पों में से "Old" का चयन करें और अब बुढ़ापे की फोटो दिखाई देने के बाद, नीचे "Apply" पर क्लिक करें।


Step 5: "Layout " पर क्लिक करें और अपने वांछित लेआउट के अनुसार अपनी फोटो save कर लें।

नोट: कई बार सर्वर पर अत्याधिक लोड के कारण यह app काम नहीं करता, और कुछ ऐसा error msg आने लगता है:


Faceapp not working

इसके लिए आप अपने ऐप को अपडेट कर ले और वैसे समय में इसका इस्तेमाल करें जब सर्वर पे लोड कम हो, अर्थात वैसे समय जब इसका इस्तेमाल लोगो द्वारा कम किया जा रहा हो. सामान्यत: सुबह के समय में लोड कम होता है. 


FaceApp की तरह ही प्ले स्टोर/ऐप स्टोर पर कई तरह के फेस चेंजिंग ऐप्स मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपने चेहरो को बदल सकते हैं:





Age Face- Make me Old- (Play Store Download Link)   यह ऐप भी FaceApp की तरह ही काम करता है। इस ऐप के जरिए भी आप अपनी बुढ़ापा वाली फोटो निकाल पाएंगे। 

Make Me Old Photo Editor- (Play Store Download Link)  इस ऐप के जरिए भी आप अपने भविष्य की फोटो को देख और शेयर कर सकते हैं।

Oldify - Old Aging Booth App- (Play Store Download Link)  इस ऐप के इस्तेमाल से भी आप अपने बुढ़ापा वाली फोटो बना सकते हैं। इसके लिए बस आपको फोन की गैलरी या कैमरे से ली गई फोटो को अपलोड करना होगा।

संबंधित पोस्ट :




यदि आप इससे संबंधित कोई जानकारी चाहते हैं, तो कृपया नीचे टिप्पणी करें। अगर आपको यह लेख उपयोगी लगता है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें.


बुढ़ापे का फोटो ऐसे बनाये | 100% Working Faceapp बुढ़ापे का फोटो ऐसे बनाये | 100% Working Faceapp Reviewed by AwarenessBOX on 15:02 Rating: 5

3 comments

  1. Replies
    1. जोखिम ...स्नैपचैट, इंस्टाग्राम या फेसबुक का उपयोग करने के समान है

      Delete

Share