Paytm ATM कैसे बनायें | PayTM बैंक अकाउंट के फायदे और जरूरी जानकारी

Paytm ATM/Card कैसे बनायें | PayTM बैंक अकाउंट के फायदे और जरूरी जानकारी 

एक पारंपरिक बैंक में खाता खोलने में समय लगता है क्योंकि इसमें बहुत सारे दस्तावेज और सत्यापन की आवश्यकता होती है। लेकिन Paytm जैसे Payment बैंक, मुख्य रूप से मोबाइल द्वारा संचालित होतें है, जो प्रक्रिया को आसान, फुर्ती से और काग़ज़ रहित बनातें हैं।


पहले  पेटीएम  (PayTM ऑनलाइन  शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान की सुविधा देता था, Paytm अब wallet के साथ एक बैंक भी बन चूका है जहाँ हम अपनी खुद की बैंक खाता खुलवा सकते हैं। Paytm debit कार्ड को हम ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर एटीएम तक सब जगह उपयोग कर सकते हैं। Paytm एटीएम / डेबिट कार्ड लेने के लिए पहले अपलाई करना होता है रुपये 120 भुगतान करके और ऑर्डर करने के बाद 15 दिन के अन्दर बैंक के तरफ से ATM कार्ड आपके पते पर पहुंचा दिया जाता हैं।

पेटम डेबिड कार्ड का फ़ायदे:

1. Paytm डेबिट कार्ड को आप किसी भी स्टोर में शॉपिंग के लिए यूज़ कर सकते हैं

2. इसके एटीएम कार्ड से आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट, e-bay जैसी वेबसाइट और एप्प से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है

3. पेटीएम के डेबिट कार्ड से आप इंडिया में कही भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है

4. दूसरे बैंक के एटीएम की तरह, इसके एटीएम से भी आप फण्ड ट्रान्सफर कर सकते हैं

5. इसमें free ऑनलाइन transaction और जीरो बैलेंस account है



Paytm Bank account Apply करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें :







STEP 1.

सबसे पहले अपने मोबाइल में PayTm app (नया version) इनस्टॉल कर लीजिये, इसके बाद आपको एप्प ओपन करना है और उसमे अपना यूजरनाम और पासवर्ड डाल कर लोगिन करना है

STEP 2.

अब आपके सामने पेटम का होम पेज ओपन होगा, उसमें "BANK" के आप्शन पे क्लिक करे, उसके बाद "Bank account service" पर क्लिक करे और फिर "ATM & Debit Card" के आप्शन पर क्लिक करें.


STEP 3.

अब नया पेज ओपन होगा उसमे "Request card" का ऑप्शन शो होगा उसपर आपको क्लिक करना है, इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपना पता भरना है उसी पते पर आपका एटीएम डिलीवर होगा.




STEP 4.

Address देने के बाद "120" रूपए पेमेंट का ऑप्शन होगा उसमे क्लिक करना है Paytm आपसे 120 रूपए एटीएम चार्ज लेगा जो कि one टाइम पेमेंट होगा. आपको पेमेंट ऑप्शन चुनना होगा, आप किसी भी तरह से पेमेंट कर सकते हैं बादमे "रिक्वेस्ट सबमिट" कर देनी है.



ऑर्डर करने के बाद 15 दिन के अन्दर बैंक के तरफ से ATM कार्ड आपके पते पर पहुंचा दिया जाता हैं।




See also


अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस Article को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।


Paytm ATM कैसे बनायें | PayTM बैंक अकाउंट के फायदे और जरूरी जानकारी Paytm ATM कैसे बनायें | PayTM बैंक अकाउंट के फायदे और जरूरी जानकारी Reviewed by AwarenessBOX on 13:16 Rating: 5

4 comments

  1. Transactions per koi charge hai ya nhi. Jaise bank mai hota hai 5 transactions per month free hote hai uske baad 20rs per transaction hota.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Online transfer free hai, atm use free nahi hoga.

      Delete
  2. Par transation ka kitna charge h

    ReplyDelete
    Replies
    1. Online transaction such as NEFT/RTGS are free.

      Delete

Share